18 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में देश की पहली जैव सुरक्षा स्तर – 3 नियंत्रण मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। ICMR के प्रशिक्षित वैज्ञानिक इस मोबाइल प्रयोगशाला की मदद से नए वायरल संक्रमणों की जाँच करेंगे। इस लैब की पहुँच दूर -दूर तक फैले क्षेत्रों तक है।
इस लैब का डिज़ाइन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुंसधान परिषद (ICMR) ने मुम्बई के जैव सुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनजैड्स के साथ मिलकर तैयार किया है। एकल अभियान के लिए हर उपकरण से लैस इस प्रयोगशाला की लागत पच्चीस करोड़ रूपये है। जैव सुरक्षा स्तर -3 मोबाइल प्रयोगशाला, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PMABHIM) के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने के सरकार के प्रयासों के लिए एक महत्त्वपूर्ण मूल्यवर्धन है।