भारत 4 मार्च को मनायेगा ‘चाबहार दिवस’

भारत 4 मार्च को मनायेगा ‘चाबहार दिवस’

विदेश मंत्रालय भारत 4 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समुद्री भारत शिखर सम्मेलन (Maritime India Summit) 2021 के अवसर पर ‘चाबहार दिवस (Chabahar Day)’ मनाएगा. वर्चुअल कार्यक्रम में अफगानिस्तान, आर्मेनिया, ईरान, कजाकिस्तान, रूस और उज्बेकिस्तान के मंत्रियों की भागीदारी देखी जाएगी. शिखर सम्मेलन 2-4 मार्च, 2021 से आयोजित किया जा रहा है.

मंत्री-स्तरीय उद्घाटन सत्र के बाद दो वेबिनार सत्र होंगे, जिनका शीर्षक है ‘व्यापार संवर्धन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देना (Boosting Business through Trade Promotion and Regional Connectivity)’ और ‘पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास: अवसरों का विकास (Development of Port Infrastructure: Unleashing Opportunities)’.

चाबहार पोर्ट :

यह चाबहार में एक बंदरगाह है, जो ओमान की खाड़ी में दक्षिण-पूर्वी ईरान में स्थित है. यह बंदरगाह ईरान के एकमात्र समुद्री बंदरगाह के रूप में कार्य करता है. पोर्ट में दो अलग-अलग पोर्ट शामिल हैं, जिनका नाम है शाहिद बेहेशती और शाहिद कलंतरी. पोर्ट को पहली बार वर्ष 1973 में ईरान के आखिरी शाह द्वारा प्रस्तावित किया गया था. पहला चरण 1983 में खोला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram