भ्रष्टाचार सूचकांक 2019- भारत का 80वां स्थान

ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) के करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (Corruption Perceptions Index ) यानी भ्रष्टाचार सूचकांक 2019 में भारत को 80वां स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2018 के मुकाबले भारत की रैंकिंग में दो स्थानों की गिरावट दर्ज की गई है। 2018 में भारत 78वें स्थान पर था। हालांकि भारत के स्कोर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भारत का स्कोर अभी भी 43 है।

न्यूजीलैंड एवं डेनमार्क, दोनों को 87 स्कोर प्राप्त हुआ है और इस तरह इन दोनों देशों को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात फिनलैंड (86), सिंगापुर (85), स्विडेन (85) व स्विटजरलैंड (85) का स्थान है।

वहीं सर्वाधिक भ्रष्ट देशों में शामिल हैंः सोमालिया, दक्षिण सूडान एवं सीरिया। इन तीनों देशों को केवल 9 स्कोर प्राप्त हुआ है।

ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल का करप्शन परसेप्शन इंडेक्स विशेषज्ञों एवं व्यवसायियों के अनुसार सार्वजनिक सेक्टर में व्याप्त भ्रष्टाचार सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें शून्य से 100 स्कोर का स्केल तैयार किया जाता है जिसमें शून्य सर्वाधिक भ्रष्टाचार का सूचक है वहीं 100 सर्वाधिक स्वच्छ का सूचक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram