बिहार के मधुबनी की कहानी बड़े पर्दे पर आ रही है. दरअसल हैदर काजमी मधुबनी की एक दर्दनाकर कहानी को लेकर फिल्म बनाई है. इस फिल्म का नाम होगा-‘बैंडिट शकुंतला’। फिल्म निर्देशक हैदर काज़मी है. हैदर बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं और करीब दो दशकों से थिएटर, टीवी और फिल्मों में सक्रिय हैं.
फ़िल्म की खासियत
फिल्म की खासियतों यह है कि स्वयं शकुंतला देवी न केवल फिल्म में अभिनय कर रही हैं बल्कि इस फिल्म की लीड किरदार वे खुद हैं. निर्देशक के अनुसार इस बायोपिक की पूरी शूटिंग बिहार के जहानाबाद समेत अन्य लोकेशन पर हुई है. इस फिल्म में चर्चित अभिनेता अभिमन्यु सिंह के अलावा, ओमकार दास मानिकपुरी (पीपली लाइव से प्रसिद्द अभिनेता) भी एक प्रमुख किरदार में हैं.