मध्य प्रदेश में ‘एफआईआर आपके द्वार योजना’ लॉन्च

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 11 मई, 2020 को भोपाल में देश का पहला ‘एफआईआर आपके द्वार योजना’ (FIR Aapke Dwar Yojana) लॉन्च किया। राज्य के गृह मंत्री के अनुसार मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस तरह की अनूठी पहल शुरू हुयी है। अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा।

इस योजना को राज्य के 23 पुलिस थानों में आरंभ की गई है जिनमें 11 डिवजिनल मुख्यालयों के एक शहरी व एक ग्रामीण पुलिस स्टेशन शामिल हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के लिए डायल 100 वाहनों में प्रशिक्षित पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram