मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

ख़बरों में क्यों?

मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर को पर्यटन विभाग विकसित करने की तैयारी की जा रही है। जमीन हस्तांतरण के बाद यहां पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण शुरू होगा ।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि देश के ऐतिहासिक महत्व के धार्मिक एवं तीर्थस्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना में देश के कुल 70 तीर्थस्थलों को शामिल किया गया है। इनमें बिहार के चार मंदिरों में चामुंडा स्थान भी है।
  • केंद्र सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव (प्रसाद) योजना से इन्हें विकसित किया जाना है।
  • पर्यटन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना शुरू की है। इससे रोजगार सृजन होने के साथ क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा।
  • कटरा प्रखंड मुख्यालय से महज 100 गज की दूरी पर चामुंडा स्थान है। लगभग 80 एकड़ भूमि में फैला यह भूभाग कटरा गढ़ कहलाता है। इसके पश्चिमोत्तर भाग में एक टीले पर मां चामुंडा का भव्य मंदिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram