ख़बरों में क्यों :
शहर के संगत घाट के पास नदी में रबर डैम बन रहा है, जो पितृपक्ष तक बनकर तैयार हो जाएगा. रबर डैम बनने से फल्गु नदी में सालभर पानी रहेगा। साथ ही शहर में जलसंकट भी दूर होगा।
प्रमुख बिंदु :
- रबर डैम का निर्माण जल संसाधन विभाग करा रहा है। कुल 266 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाला डैम अगस्त महीने में बनकर तक तैयार हो जाएगा।
- राज्य में पहली बार फल्गु नदी में रबर डैम का निर्माण किया जा रहा है।
- रबर डैम की लंबाई 411 मीटर होगी। नदी के दोनों किनारे की ढलाई की गई है। डैम की चौड़ाई तीन मीटर होगी। इसमें पाथवे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि तीर्थयात्री आसानी से देवघाट से सीताकुड पिडवेदी तक पहुंच सकें।