प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। इस परियोजना के लिए राज्य में लगभग 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। राजकोट में एम्स लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, और 2022 के मध्य तक पूरा होने का अनुमान है।
750-बेड वाले अस्पताल में 30-बेड आयुष ब्लॉक भी होगा। इस मेडिकल कॉलेज में 125 एमबीबीएस परीक्षाएं और 60 नर्सिंग परीक्षाएं भी होंगी। इस समय पूरे भारत में कुल 15 एम्स अस्पताल हैं। इस तरह राजकोट एम्स अपने निर्माण के बाद भारत का 16 वां सार्वजनिक चिकित्सा संस्थान होगा। वर्ष 2025 तक आठ और मेडिकल संस्थानों के शुरू होने की उम्मीद की जा रही है, जिससे देश में मेडिकल अवसंरचना और चिकित्सकों की कमी की समस्या से निपटा जा सकेगा।