Complete Online Solution For Competitive Examination.
राज्य स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क-दूसरा संस्करण
11 सितंबर, 2020 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने वर्चुअल समारोह के माध्यम से स्टार्टअप परितंत्र के लिये समर्थन पर राज्यों की रैकिंग के दूसरे संस्करण के परिणाम जारी किये।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग ( DPIIT) ने राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों के बीच प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने और स्टार्टअप परितंत्र के संदर्भ में सक्रियता से कार्य करने के लिये राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग के दूसरे संस्करण का संचालन किया।
इस रैंकिंग के माध्यम से राज्यों की क्षमता का विकास होगा, राज्य आपसी सहयोग के द्वारा अपने अनुभव साझा करने के लिये प्रोत्साहित होंगे तथा इससे नीति निर्माण एवं कार्यान्वयन में सहायता मिलेगी।
राज्य स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2019 में 7 व्यापक सुधार क्षेत्र शामिल किये गए हैं जिसमें 30 कार्य बिंदु शामिल हैं। इन कार्य बिंदुओं में निम्नलिखित शामिल हैं:
संस्थागत समर्थन
आसान अनुपालन
सार्वजनिक खरीद मानदंडों में छूट
इन्क्यूबेशन समर्थन
सीड फंडिंग सहायता
उद्यम अनुदान सहायता
जागरूकता एवं आउटरीच
इस रैंकिंग प्रक्रिया में कुल 22 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया। रैंकिंग प्रक्रिया में एकरूपता स्थापित करने एवं मानकीकरण सुनिश्चित करने के लिये राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को दो समूहों में विभाजित किया गया है।
श्रेणी Y: दिल्ली को छोड़कर सभी संघ शासित क्षेत्र एवं असम को छोड़कर पूर्वोत्तर के सभी राज्य ‘श्रेणी Y’ में रखे गए हैं।
श्रेणी X: शेष अन्य राज्यों एवं संघशासित क्षेत्र दिल्ली को ‘श्रेणी X’ में रखा गया है।
रैंकिंग के उद्देश्य से राज्यों को 5 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य
उत्तम प्रदर्शन करने वाले राज्य
अग्रणी राज्य
आकांक्षी अग्रणी राज्य
उभरते हुए स्टार्टअप पारितंत्र वाले राज्य
प्रत्येक श्रेणी में इकाइयों को वर्णमाला के क्रम में रखा गया है। राज्यों को स्टार्टअप्स के समर्थन के 7 सुधार क्षेत्रों में अग्रणी के रूप में भी मान्यता दी गई है।
राज्य स्टार्टअप रैंकिंग-2019
श्रेणी X
श्रेणी
राज्य
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
गुजरात
उत्तम प्रदर्शन
कर्नाटककेरल
अग्रणी
बिहार महाराष्ट्रओडिशा राजस्थान
आकांक्षी अग्रणी
हरियाणा झारखंडपंजाबतेलंगानाउत्तराखंड
उभरते हुए स्टार्टअप पारितंत्र
आंध्रप्रदेश असम छत्तीसगढ़दिल्ली हिमाचल प्रदेशमध्य प्रदेशतमिलनाडुउत्तरप्रदेश
श्रेणी Y
श्रेणी
राज्य
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
अग्रणी
चंडीगढ़
आकांक्षी अग्रणी
नागालैंड
उभरते हुए स्टार्टअप पारितंत्र
मिज़ोरमसिक्किम
सभी 7 सुधार क्षेत्रों में अग्रणी: प्रत्येक सुधार क्षेत्र में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले राज्यों को अग्रणी (लीडर) के रूप में मान्यता दी गई है।
नवाचार की शुरुआत (सीडिंग इनोवेशन) में अग्रणी – बिहार केरल महाराष्ट्र