खबरों में क्यों ?
राज्य के 32 जिलों में सितंबर माह में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का दूसरा चरण चलाया जाएगा। एक वर्ष से लेकर 19 साल के बच्चों एवं किशोरों को कृमि से मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलेगा।
प्रमुख बिंदु :
- इस अभियान के दौरान बच्चों एवं किशोरों को एल्बेंडाजोल दवा की खुराक दी जाएगी।
- चिन्हित बच्चों एवं किशोरों को सरकारी एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभाग द्वारा दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
- राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के द्वितीय चरण के लिए 32 जिलों के 1 साल से 19 साल तक लगभग 5 करोड़ 7 लाख 31 हजार 291 बच्चों एवं किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान का पहला चरण फ़रवरी 2022 माह में आयोजित किया गया था। - औषधि का ससमय उठाव एवं बच्चों के बीच शत-प्रतिशत वितरण कराने का दायित्व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है।