राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 की रिपोर्ट में आईआईटी पटना को मिला 59 वां स्थान

ख़बरों में क्यों :

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रिपोर्ट हाल ही में जारी की गई है। जिसमें आईआईटी पटना की रैंकिंग में करीब 8 पायदान गिरावट दर्ज की गई। आईआईटी पटना ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 59वां रैंक हासिल किया। यही नहीं इस साल इंजीनियरिंग श्रेणी में संस्थान 21वीं रैंक से गिरकर 33वीं रैंक पर आ गया।

प्रमुख बिंदु :

  • IIT पटना ने इंजीनियरिंग श्रेणी में 56.17 फीसदी प्वाइंट्स के साथ 33वीं रैंक हासिल की है। एनआईटी-पटना ने 46.24 फीसदी अंक प्राप्त कर इस श्रेणी में 63वां स्थान प्राप्त किया है।
  • देश भर के संस्थानों का रैंकिंग स्ट्रक्चर पांच पैरामीटर्स पर तय किया गया है, जिसमें शिक्षण, लर्निंग और रिसोर्स (TLR), रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP), ग्रेजुएशन आउटकम(GO), आउटरीच और इन्क्लूसिविटी (OI) और धारणा (PR) के तहत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram