राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस 2020

भारत का निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2020 को मानेकशॉ केंद्र दिल्‍ली कैंट में 10वें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस ( National Voters’ Day: NVD) समारोह आयोजित करेगा।

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद मुख्‍य अतिथि होंगे। इस वर्ष भारत का निर्वाचन आयोग अपनी यात्रा के 70 वर्ष पूरे कर रहा है।

थीम

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस 2020 का विषय (थीम) है ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’ (Electoral Literacy for Stronger Democracy)। सालभर चलने वाली गतिविधियों में मतदाता शिक्षा और चुनावी प्रक्रिया में नागरिको के विश्‍वास के नवीकरण पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस वर्ष 2011 से हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में दस लाख से अधिक स्‍थानों पर मनाया जा रहा है। इन स्‍थानों में मतदान केंद्र क्षेत्र, सब डिविजन, डिवीजन, जिला और राज्‍य मुख्‍यालय शामिल हैं।

यह दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग के स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग की स्‍थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी।

एनवीडी के समारोह का मुख्‍य उद्देश्‍य विशेष रूप से नए मतदाताओं के लिए नामांकन को प्रोत्‍साहित करना, सुविधा प्रदान करना और उसे अधिकतम बनाना है। देश के मतदाताओं को समर्पित इस दिवस का चुनावी प्रक्रिया में सूचित भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए उपयोग किया जाता है। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में नए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र सौंपे जाते हैं।

बैलेट-2 में विश्‍वास – भारतीय चुनावों के बारे में प्रकाशन प्रभाग के सहयोग द्वारा पूरे देश से विकसित 101 मानव कथाओं के एक संकलन का इस अवसर पर विमोचन किया जाएगा और आयोग इस संकलन की पहली प्रति राष्‍ट्रपति को भेंट करेगा।

‘शतवर्षीय मतदाता : लोकतंत्र के प्रहरी’ – कठिन इलाकों, खराब स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य चुनौतियों के बावजूद मतदान करने वाले बुजुर्ग मतदाताओं की 51 कहानियों का इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्वारा विमोचन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram