लिगिया नोरोन्हा बनी संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने प्रमुख भारतीय अर्थशास्त्री लिगिया नोरोन्हा (Ligia Noronha) को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. UNEP में शामिल होने से पहले, नोरोन्हा ने नई दिल्ली में द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) में कार्यकारी निदेशक (अनुसंधान समन्वय) और संसाधन, विनियमन और वैश्विक सुरक्षा पर प्रभाग के निदेशक के रूप में काम किया.
नोरोन्हा एक अर्थशास्त्री है जिनके पास सतत विकास के क्षेत्र में 30 वर्षों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है.
उन्होंने नैरोबी स्थित UNEP के अर्थव्यवस्था प्रभाग के निदेशक के रूप में 2014 से काम किया है, उन्होंने हरित व समावेशी अर्थव्यवस्थाओं, टिकाऊ खपत व उत्पादन, व्यापार और टिकाऊ वित्तीय व्यवस्थाओं को प्रोत्साहन देने के क्षेत्र में कार्य किया है, विशेष रूप से पर्यावरण, प्रदूषण और स्वास्थ्य के पारस्परिक सम्पर्क बिन्दुओं पर.
परीक्षा बिंदु :
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय: नैरोबी, केन्या.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का अध्यक्ष: इंगर एंडरसन.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के संस्थापक: मौरिस स्ट्रांग.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की स्थापना: 5 जून 1972.