मोबाइल एप ‘वामिस’ के माध्यम से बिहार में निर्माण से जुड़े विभागों की योजनाओं की होगी मॉनीटरिंग

ख़बरों में क्यों :

राज्य में सभी निर्माण योजनाओं की मॉनीटरिंग अब नये मोबाइल एप ‘वामिस’ (वर्क्स एकाउंट्स मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) से होगी. इस एप के माध्यम से भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पीएचइडी, ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग में एक जुलाई से कामकाज की शुरुआत हो जायेगी.

प्रमुख बिंदु :

  • इसमें कार्य विभागों के राज्यभर के अधिकारी अपने क्षेत्र की योजनाओं से संबंधित रियल टाइम अपडेट्स अपलोड करेंगे. साथ ही अधिकारी विभिन्न योजनाओं के स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल से ही परियोजनाओं के संबंध में जरूरी सूचनाओं को अपलोड करेंगे.
  • इन सूचनाओं में काम की प्रगति, मशीन और श्रमबल की उपलब्धता, जियो टैग फोटो आदि शामिल होंगे. इसका मकसद परियोजनाओं की समस्याओं को दूर कर तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करना है.
  • ‘वामिस’ एक नया सॉफ्टवेयर है. इसमें प्रशासनिक अनुमोदन, तकनीकी बारीकियां, ई-माप बुक (इएमबी), बिलिंग, सर्वेक्षण, स्थल निरीक्षण आदि से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त करने और उसकी अनुमति देने की व्यवस्था की गयी है. यह नयी तकनीक परियोजनाओं के प्रभावी प्रबंधन और निगरानी में भी सहायक होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram