सीएम नीतीश कुमार ने विधान परिषद के 200वे सत्र के स्मृति स्तंभ का किया अनावरण

खबरों में क्यों ?

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्मृति स्तंभ का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. दरअसल 200वां सत्र पूरा होने पर स्मृति स्तंभ का निर्माण किया गया है जिसका मुख्यमंत्री ने विधिवत उद्घाटन किया.

प्रमुख बिंदु :

  • विधान परिषद के ठीक सामने में बनाए गए स्मृति स्तंभ में 51 सदस्यों के नाम अंकित हैं.
  • बिहार की संसदीय शासन प्रणाली के लिए 31 मार्च का दिन ऐतिहासिक रहा. इस दिन बिहार विधानमंडल के उच्‍च सदन यानी विधानपरिषद ने 200वां सत्र पूरा किया.
  • ऐतिहासिक सत्र में कुल 11 विधेयक पारित किए गए. इस सत्र में कुल 1030 प्रश्‍न पूछने की अनुमति मांगी गई थी, जिनमें से 922 सवालों को स्‍वीकृत किया गया.
  • 200वें सत्र में कुल मिलाकर 22 बैठकें आयोजित हुईं, जिनमें 11 विधेयक पारित किए गए. बिहार विनियोग विधेयक, बिहार कराधान विधि विधेयक, बिहार शहरी योजना तथा विकास विधेयक, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग विधेयक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय विधेयक, बिहार ईख विधेयक, बिहार पुलिस विधेयक, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन विधेयक, बिहार नगरपालिका विधेयक और बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद विधायक 2022 को सदन ने पारित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram