बांग्लादेश में ‘शांतिर अग्रसेना 2021 (SHANTIR OGROSHENA 2021) (शांति का फ्रंट रनर) नामक एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 04 से 12 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है.
इस अभ्यास का विषय “रोबस्ट पीस कीपिंग ऑपरेशंस” है. बांग्लादेश के ‘राष्ट्र पिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी और देश की मुक्ति के गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अभ्यास आयोजित किया जा रहा है.
रॉयल भूटान आर्मी, श्रीलंका आर्मी और बांग्लादेश आर्मी की टुकड़ी के साथ भारतीय सेना भी इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग ले रही है.
भारतीय दल में 30 कर्मचारी शामिल होंगे, जिनमें द डोगरा रेजिमेंट के बटालियन के अधिकारी, जेसीओ और जवान शामिल हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर भी सैन्य पर्यवेक्षकों के रूप में अभ्यास में भाग लेंगे.