सरकारी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए ‘विद्यावाहिनी एप’, जारी

सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत राज्य के करीब ढाई करोड़ विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ‘विद्यावाहिनी एप’ (Vidyavahini App) का बनाया गया है. शिक्षा विभाग के सहयोग से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ही शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड (Bihar State Text Book Corporation Limited) ने इसकी उपयोगिता बताई है. जिसके बाद अब बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपने-अपने मोबाइल पर यह विद्यावाहिनी एप डाउनलोड करना होगा.

खासियत :

इसमें कक्षा एक से 12वीं तक की सभी पाठ्य पुस्तकों को चैप्टरवाइज संग्रहित किया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत हो. इतना ही नहीं अध्ययनरत छात्र-छात्रा हर अध्याय का अपना नोट तथा सवाल-जवाब बनाकर भी इस एप में संग्रहित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram