सरकार ने देश की ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रगति के लिए एक विनियामक वातावरण बनाने के लिए एक राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति का मसौदा तैयार किया है। लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस नीति के तहत, देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के लिए देशवासियों से संबंधित डेटा का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस नीति पर सभी संबंधित हितधारकों के साथ विस्तार से चर्चा की जा रही है।
श्री गोयल ने सदन को यह भी बताया कि व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा विधेयक का उद्देश्य, जो संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष विचाराधीन है, देश में डेटा से संबंधित एक मजबूत सुरक्षा ढांचा तैयार करना है।