ख़बरों में क्यों :
बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) को देश का सर्वश्रेष्ठ स्टेट डेयरी फेडरेशन का पुरस्कार मिला। केंद्रीय पशुपालन व डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने दिल्ली में पशुपालन की प्रबंध निदेशक शिखा श्रीवास्तव को पुरस्कार के तौर पर प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया।
प्रमुख बिंदु :
इडिया डेयरी अवार्ड 2020 के ज्यूरी द्वारा कुल 17 विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार दिया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टेट डेयरी पुरस्कार कॉम्फेड को मिला।
यह पुरस्कार गुणवत्तापूर्ण सुधा दूध उत्पादन एवं सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादों के निर्माण, बिक्री आदि में उत्कृष्ठता के लिए दिया गया।
कॉम्फेड :
बिहार राज्य दूध को-ओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड एक डेयरी सहकारी, सरकार के एक उद्यम के रूप में 1983 में स्थापित किया गया था । यह “सुधा डेयरी” लेबल के तहत अपने उत्पादों का विपणन करता है। यह सहकारी डेयरी उत्पादों की खरीद, प्रसंस्करण और विपणन की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही साथ यह यूनियनों को कुशल डेयरी प्रसंस्करण पर शिक्षा प्रदान करता है, और कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण और भोजन सहित पशु देखभाल के साथ उनकी सहायता करता है।
कॉम्फेड बिहार में प्रतिदिन 19 लाख लीटर से ज्यादा दूध किसानों से खरीदती है और उसे बाजार में उपलब्ध करवाती है.