सहकारिता विभाग ई-ऑफिस पूर्णतः लागू करनेवाला बिहार सरकार का पहला बिभाग

वर्तमान में सहकारिता विभाग, ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से विभागीय कार्यो का निष्पादन करते हुए बिहार सरकार का पहला पेपरलेस विभाग बन गया है। विभाग को पेपरलेस बनाने में विभागीय सचिव बन्दना प्रेयषी एवं आनन्द शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ई-ऑफिस के सुचारू कार्यान्वयन हेतु विभाग के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया गया एवं ई-ऑफिस प्रणाली का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 तथा लाकडाउन से उत्पन्न संकटकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर समाजिक दूरी तथा संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली एक कारगर कदम है जिसमें वर्क फ्रॉम होम भी विशेष परिस्थिति में संभव है। इन परिस्थितियों को देखते हुए सहकारिता विभाग, बिहार, पटना में दिनांक 16 जून से ई-ऑफिस प्रणाली पूर्णतः लागू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram