बिहार के विभिन्न विद्यालयों के 20 शिक्षकों को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित किया है। सोमवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने चयनित सभी 20 शिक्षकों की सूची जारी की।
चयनित शिक्षकों में मधुबनी, कटिहार, सुपौल और पटना जिले के दो-दो शिक्षक शामिल हैं। निदेशक ने चयनित शिक्षकों को संबोधित पत्र में कहा है कि आप अवगत हैं कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती (5 सितम्बर) सह शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार वितरण के बारे में सभी शिक्षकों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। जिन बीस शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार के लिए चुना गया है उनमें 8 महिला जबकि 12 पुरुष शिक्षक हैं। 11 शिक्षक हाईस्कूल व प्लसटू के एक मदरसा जबकि शेष 8 प्रारंभिक विद्यालयों के हैं।