ख़बरों में क्यों ?
गुजरात से सीतामढ़ी पहुंची अभियंताओं की टीम ने वास्तुविद पीयूष सोमपुरा के नेतृत्व में पुनौरा धाम परिसर में बनने वाले सीता उद्भव मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही यह बताया कि प्रारूप के अनुसार 194×194 फीट की परिधि में दिव्य सीता उद्भव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- सीता कुंड के मध्य एक दिव्य सीता उद्भव मंदिर का निर्माण किया जायेगा। मंदिर के चारों ओर वास्तु शिल्प से संपन्न 61 दिव्य मीनारें तैयार की जाएगी।
- त्रेता युग में इसी पुण्य भूमि के इसी स्थान से विदेह राजा जनक के हल परिचालन के दौरान आदि शक्ति भगवती सीता का प्राक्टय हुआ था। इस भूमि की गरिमा के अनुरूप महावीर मंदिर न्यास समिति पटना यहां दिव्य सीता उद्भव मंदिर निर्माण के लिए उनसे प्रारूप तैयार कराया है।
- प्रस्तावित दिव्य मंदिर के निर्माण में उत्कृष्ट मकराना पत्थर का इस्तेमाल होगा।