पटना की तर्ज पर भागलपुर में बनेगा सुलह मंच

ख़बरों में क्यों :

पटना की तर्ज पर भागलपुर में भी एक काउंसिलेशन फोरम (सुलह मंच) बनाने की घोषणा करते हुए रेरा के चेयरमैन ने कहा कि इसमें किसी सेवानिवृत न्यायाधीश अथवा सरकारी अधिकारी को चेयरमैन, क्रेडाई तथा उपभोक्ता संगठन के एक एक प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। सुलह मंच का मुख्य उद्देश्य रेरा में आने वाले विवादों को मंच के माध्यम से सुलह करा कर मुकदमों का बोझ कम करना है।

प्रमुख बिंदु :

  • बिहार में रियल इस्टेट क्षेत्र अपने शुरुआती दौर में है। इसे अभी पथप्रदर्शक की जरूरत है, जो रेरा जैसी संस्था कर सकती है। उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र अधिक व्यवस्थित तथा पारदर्शी बनेगा।
  • क्रेडाई बिहार तथा रेरा बिहार की मदद से भागलपुर में बिल्डरों तथा ग्राहकों के लिए रेरा हेल्पडेस्क शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram