बिहार के जय सिंह को दिया गया प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड

ख़बरों में क्यों ?

भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक श्री जय सिंह को SKOCH AWARD ( स्कॉच अवार्ड ) एवं Skoch Order Of Merit सम्मान से सम्मानित किया गया है।य़ह दोहरा सम्मान श्री सिंह को बिहार भूमि सर्वेक्षण को पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के असाधारण कार्य के लिए दिया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • स्कॉच की जूरी ने बिहार में जारी भू सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी, जवाबदेह एवं आधुनिक बनाने के काम को अनुकरणीय एवं नवोन्मेष माना है। बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम कई मामलों में पूरे देश में अग्रणी है और कई राज्यों ने यहां की प्रगति को समझने के लिए अपनी टीमों को बिहार भेजा है।
  • वर्ष 2020-21 में national council of applied economic research ने भी बिहार को भू अभिलेखों के digitization और modernization के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया था।
  • 2003 में स्थापित Skoch अवॉर्ड उन लोगों, परियोजनाओं एवं संस्थाओं को दिया जाता है जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।
  • स्कॉच अवॉर्ड में डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेशन के सर्वोत्तम प्रयासों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram