ख़बरों में क्यों :
स्टार्टअप के लिए तीव्र गति से तैयार हो रहे इको सिस्टम को केंद्र में रख बिहार को चार राज्यों में प्रथम स्थान मिला है।
प्रमुख बिंदु :
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने वर्ष 2021 की रैंकिंग जारी की। इको सिस्टम को तीव्र गति से बेहतर बना रहे जिन चार राज्यों को 2021 की रैंकिंग में स्थान मिला है, उनमें बिहार के साथ आंध्रप्रदेश, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख शामिल हैैं।
- बिहार को श्रेणी ए में रखा गया है। हाल ही में बिहार को एमएसएमई सेक्टर में पूरे देश में द्वितीय स्थान मिला है।
- स्टार्टअप के लिए इको सिस्टम को तीव्र गति से बेहतर बनाने को ले बिहार को 2021 की रैैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने के मूल में बिहार की स्टार्टअप पालिसी और मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना है।
- बिहार ने स्टार्टअप को प्रोत्साहित किए जाने को ले उद्यमी बिहार, समृद्ध बिहार कैंपेन भी चलाया था। आइडिया विकसित किए जाने को ले उद्यमिता विकास सेल के माध्यम से एंटरप्रेन्योर फैसिलिटेशन सेेंटर शुरू किए। बिहार में स्टार्टअप इको सिस्टम के लिए समग्रता में वन स्टाप पोर्टल शुरू किए।