भारतीय सेना ने लंबे समय तक सेना में शामिल रही दो तोप प्रणालियों को सेवामुक्त कर दिया है। आज महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित समारोह में 130 एम एम सेल्फ प्रोपेल्ड एम -46 कैटापुल्ट तोप और 160 एम एम टैम्पेला मोर्टार को सेवा मुक्त कर दिया। इस समारोह में महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल के रवि प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।