भारत में प्रतिवर्ष 27 फरवरी को ‘राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day)’ मनाया जाता है। यह दिवस प्रोटीन की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करने और लोगों को अपने आहार में इस मैक्रोन्यूट्रिएंट को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मनाया जाता है। देश में पहला प्रोटीन दिवस दिनांक 27 फरवरी, 2020 को राष्ट्रीय स्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल, ‘राइट टू प्रोटीन’ द्वारा मनाया गया था। इस वर्ष प्रोटीन दिवस का तीसरा संस्करण मनाया गया। वर्ष 2022 के लिए इस दिवस की थीम ‘खाद्य भविष्यवाद (Food Futurism)’ है। यह दिवस लोगों को पौधों और पशुओं से प्राप्त होने वाले प्रोटीन के विभिन्न स्रोतों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।