भारत में हर साल 28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जनता को विज्ञान के महत्त्व और इसके अनुप्रयोग का सन्देश फैलाना है। केंद्र सरकार द्वारा इस दिवस की स्थापना वर्ष 1986 में राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद की माँग के आधार पर की गई थी।
दिनांक 28 फरवरी, 1928 को भौतिक विज्ञानी सी.वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी, जिसे चिह्नित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। सी.वी. रमन को अपनी इस खोज के लिए वर्ष 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
प्रकाश के प्रकीर्णन की इस घटना में बताया गया कि पारदर्शी माध्यम से गुजरने के बाद प्रकाश की किरणों का कुछ हिस्सा बिखर जाता है। इस घटना को ‘रमन स्कैटरिंग’ कहा गया और प्रकीर्णन के कारण को ‘रमन प्रभाव’। इस खोज में पाया गया कि इन बिखरी हुई किरणों की तरंगदैर्घ्य (wavelength) प्रकाश की किरणों (incident rays) से भिन्न होती है।