ओपी जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनीज जल्द ही सुपौल में एथनॉल प्लांट लगाने जा रही है। उनके प्रस्ताव पर तेजी से काम चल रहा है। करोड़ों के इस निवेश से न केवल सुपौल में बल्कि आसपास के जिलों में भी रोजगार सृजन की संभावनाएं बढ़ेंगी. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओपी जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनीज के जेएसडब्ल्यू ने आने वाले दिनों में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर सुपौल जिले में 550 किलोलीटर प्रतिदिन एथेनॉल प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा है.