98 करोड़ की लगत से पटना म्यूजियम का किया जाएगा जीर्णोधार

नवनिर्मित बिहार म्यूजियम और ऐतिहासिक पटना म्यूजियम हाईटेक सुरंग के माध्यम से आपस में जुड़ेंगे। बेली रोड से बुद्ध मार्ग तक अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जाएगा जो वातानुकूलित और कई सुविधाओं से लैस होगा। मुख्यमत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियताओं ने इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है। इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 98 करोड़ रुपये है।

  बिहार म्यूजियम से बेली रोड के नीचे-नीचे सुरंग बनाई जाएगी जो पटना वीमेंस कॉलेज, आयकर गोलबर होते हुए तारामडल के सामने विद्यापति मार्ग की ओर घूम जाएगी और पटना म्यूजियम परिसर में निकलेगी। 

बिहार म्यूजियम

बेली रोड के किनारे करीब 500 करोड़ की लागत से बना बिहार म्यूजियम अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहा मानव सभ्यता के प्रारंभिक काल से लेकर 1764 ई. तक के सग्रह को प्रदर्शित किया गया है। अगस्त 2015 को बिहार म्यूजियम के एक हिस्से को दर्शकों के लिए खोला गया था। बाद में, दो अक्टूबर 2017 को इसे पूरी तरह खोल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram