उर्जित पटेल , बहुपक्षीय वित्त पोषण संस्था ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ (AIIB) के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

9 जनवरी‚ 2022 को आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बीजिंग में स्थित बहुपक्षीय वित्त पोषण संस्था ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ (AIIB) के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए।
कार्यकाल-3 वर्ष।वह 1 फरवरी‚ 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे।
वर्तमान में वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी के अध्यक्ष हैं। इस पद पर वह डीजे पांडियन का स्थान लेंगे।
उर्जित पटेल वर्ष 2016 से 2018 तक आरबीआई के 24वें गवर्नर रहे।
उनके अलावा एआईआईबी में चार और उपाध्यक्ष हैं।
भारत एआईआईबी के संस्थापक सदस्य वाले देशों में से हैं।
इस बैंक में भारत का वोटिंग शेयर चीन के बाद सबसे अधिक है।
वर्तमान में इस बैंक के प्रमुख चीन के पूर्व उप वित्तमंत्री जिन लिकुन हैं।
AIIB की स्थापना जनवरी‚ 2016 में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram