भोजपुर जिले के गड़हनी, देवढ़ी स्थित बिहार डिस्टलरीज एण्ड बाटलर्स कंपनी से एशिया में सबसे ज्यादा एथेनाल का उत्पादन होगा। यहां रोजाना चार लाख लीटर एथेनाल का उत्पादन होगा। अगले साल के मार्च महीने से उत्पादन शुरू करने की योजना तैयार को गयी है।
पहले से भी कंपनी ढाई लाख लीटर रोजाना एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) का उत्पादन करती है।
परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाइब्रिड गाड़ियों के परिचालन को बढ़ावा देने के लिए यह पहल किया है। ईंधन के तौर पर एथेनॉल के इस्तेमाल से प्रदूषण में कमी होगी।