#1. बिहार के किस महिला को अमेरिकन जर्नल ऑफ लाइफ साइंस के संपादकीय बोर्ड में शामिल किया गया है ?
स्मृति गुप्ता को अमेरिकन जर्नल ऑफ लाइफ साइंस के संपादकीय बोर्ड में स्थान मिला है।
#2. हाल ही में बिहार का पहला सामुदायिक रिजर्व किसे घोषित किया गया है?
हाल ही में गोगाबील को बिहार का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया गया है।जो बिहार का 15वाँ संरक्षित क्षेत्र (Protected Area) भी है। गोगाबील बिहार के कटिहार ज़िलें में स्थित है।
#3. हाल ही में नीति आयोग के द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
इस इंडेक्स में कर्नाटक ने सबसे अधिक 42.5 का स्कोर हासिल किया, उसके बाद महाराष्ट्र 38 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा और तमिलनाडु 37.91 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। इस इंडेक्स में बिहार 14.5 अंक लेकर अंतिम स्थान पर रहा।
#4. गलवान घटी में हुए खूनी संघर्ष में सहीद हुए बिहार रेजीमेंट के किस व्यक्ति को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया ?
पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के हमले के खिलाफ अपने सैनिकों का नेतृत्व करने वाले कर्नल बी. संतोष बाबू को मरणोपरांत दूसरे सबसे बड़े सैन्य सम्मान महावीर चक्र से नवाजा गया है।
#5. किरण मैथली सम्मान से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया ?
मैथिली भाषा के प्रसिद्ध अनुवादक-लेखक वयोवृद्ध साहित्यकार जितेंद्र नारायण झा को किरण मैथिली सेवी सम्मान से नवाजा गया। जितेंद्र नारायण ने बांग्ला, ओड़िया और हिंदी की कई प्रसिद्ध किताबों का मैथिली में अनुवाद किया है।
#6. हाल ही में विधि आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अंजना मिश्रा को राज्य विधि आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। अंजना मिश्रा को विधि आयोग के अध्यक्ष बनने की अधिसूचना विधि विभाग द्वारा जारी की गई है।
#7. बिहार सरकार ने किस तरह के प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण और आयात को राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है ?
बिहार सरकार ने राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण और आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सिंगल यूज प्लास्टिक (थर्मोकोल सहित) के भंडारण के साथ-साथ इसकी बिक्री और उपयोग के लिए दंड का भी प्रावधान किया गया है। सरकार की यह व्यवस्था अधिसूचना जारी होने के 180 दिन बाद प्रभावी होगी।
#8. बिहार के कितने जिलों समेत देश भर के ढाई सौ से ज्यादा जिलों में सोने पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया गया है ?
बिहार के 12 जिलों समेत देशभर के ढाई सौ से ज्यादा जिलों में हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है. अब बिना हॉलमार्किंग के सोने के आभूषण नहीं बेचे जाएंगे। वाणिज्य और उद्योग उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में निर्यात समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बिहार के जिन 12 जिलों में हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है उसमें पटना के साथ-साथ बक्सर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, नवादा, नालंदा, सारण, बेगूसराय, भागलपुर और गया जिला शामिल है।
#9. मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत अब सभी वर्ग को उद्योग धंधा शुरू करने के लिए कितने रुपये तक का ऋण देने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा की गयी है ।
युवा योजना के तहत सामान्य वर्ग के युवकों को उद्योग-धंधा शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये के ऋण पर पांच लाख रुपये अनुदान के बाद शेष राशि एक फीसद ब्याज के साथ 84 किस्त में लौटानी होगी।
जबकि व्यवसाय के लिए महिलाओं को बिना ब्याज के ऋण’ प्राप्त होगा । इस योजना के तहत कर्ज लेकर कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं को 10 लाख रुपये का कर्ज लेकर सिर्फ पांच लाख रुपये ही वापस जमा करने होंगे। कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा ।
#10. बिहार में महिलाओं को थानेदार से लेकर SDM तक की पोस्टिंग में कितने प्रतिशत भागीदारी देने का फैसला किया गया है ?
बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार अब महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण देने के बाद क्षेत्रीय स्तर की पोस्टिंग में आरक्षण देने जा रही है। इसको लेकर नीतीश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत सरकार ने क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसडीओ, प्रखंड विकास अधिकारी और अंचल अधिकारी की पोस्टिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बिहार सरकार की ओर से जारी निर्देशों में साफ कहा गया है कि इसमें महिलाओं की भागीदारी 35 फीसदी तक की जाए।