पूर्णिया के IAS ऑफिसर की अनूठी पहल प्रारंभ किया ‘किताब दान (Book Donation campaign)’ अभियान

पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार के द्वारा एक अनूठी पहल की गयी है इसके तहत प्रारंभ किया गया ‘किताब दान’ अभियान (Book Donation campaign) का जिले में जबरदस्त असर दिख रहा है. अब तक हजारों लोगोंं ने डीएम की अपील पर एक लाख पुस्तकें दान में दी हैं. इससे जिले में 152 पुस्तकालय खोले जा चुके हैं. जबकि दर्जनोंं पुस्तकालय अभी और खोले जाने हैं.

पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने किताब दान अभियान को लेकर समाहरणालय में बैठक की. डीएम ने कहा कि पांच सितम्बर को इस अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने किताब दान अभियान को लेकर समाहरणालय में बैठक की. डीएम ने कहा कि पांच सितम्बर को इस अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. डीएम ने कहा कि पिछले एक साल में किताब दान अभियान के तहत अबतक एक लाख से अधिक पुस्तकें दान में मिल चुकी हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में 152 पुस्तकालय खेले जा चुके हैं. जबकि अगले माह तक 30 और पुस्तकालय खोले जायेंगे.

डीएम ने कहा कि कोरोना काल में पुस्तकालय बंद रहे, लेकिन एक सितम्बर से पुस्तकालय खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में इस अभियान का काफी असर हो रहा है. इससे जहां ग्रामीण इलाके के लोगों को पुस्तकालयों में बैठकर पढ़ने का मौका मिल रहा है. वहीं लोगों की घरों में बेकार पड़ी पुस्तकें जरूरतमंदों तक पहुंच रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram