चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 (Chandler Good Government Index-CGGI) में भारत 49 वें स्थान पर रहा

हाल ही में सिंगापुर स्थित चांडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस (CIG) ने चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स-2021(Chandler Good Government Index-2021) को जारी किया है। चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स-2021(Chandler Good Government Index-2021) में भारत को 104 देशों की सूची में 49 वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स-2021 में फिनलैंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं स्विट्जरलैंड को दूसरा और सिंगापुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अगर भारत के पड़ोसी देशों को देखा जाए तो इस सूचकांक में श्रीलंका 74 वें, पाकिस्तान 90 वें और नेपाल 92 वें स्थान पर है।

रैंकिंग :

रैंक 1 – फिनलैंड

रैंक 2 – स्विट्ज़रलैंड

रैंक 3 – सिंगापुर

रैंक 4 – नीदरलैंड

रैंक 5 – डेनमार्क

चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स (CGGI) :

चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स-सीजीजीआई सिंगापुर स्थित चांडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस (CIG) द्वारा हर साल जारी किया जाता है। यह सूचकांक दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सरकारों की क्षमताओं और प्रभावशीलता को मापता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram