पटना में कम्युनिटी किचेन (community kitchen) की होगी शुरुआत – गरीबों को मिलेगा भोजन

लॉकडाउन के दौरान, पटना में कोई भी भूखा नहीं रहे और ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन और पानी मिल सके। इसके लिए पटना जिला प्रशासन ने 11 कम्युनिटी किचेन (community kitchen) शुरू करने का निर्देश दिया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नोडल अधिकारियों को इसके लिए तैनात किया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कहाँ पर होगा कम्युनिटी किचेन (community kitchen) :

पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मिलर इंटर हाई स्कूल, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, गायघाट रैन बसेरा, मैकडोबल चौक राजेन्द्र नगर, मलाही पकड़ी कंकड़बाग, एसके पुरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन, कुनकुन सिंह लेन साइंस कॉलेज के पास, डीएवी सगुना मोड़ सैदपुर नहर में कम्युनिटी किचेन (community kitchen) होगा। हर केन्द्र के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

सामुदायिक रसोई (community kitchen) में मास्क, दो गज की दूरी के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन के साथ सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। स्वच्छता कार्यकर्ताओं को सभी सामुदायिक केंद्रों पर लगाया जाएगा। हर दिन केंद्र का स्वच्छताकरण होगा। कोविद के दिशा-निर्देशों के तहत गरीबों और निराश्रितों के लिए भोजन और आवास उपलब्ध कराया गया है। साथ ही मेडिकल टीम और मास्क सहित अन्य जरूरी चीजें भी दी जाएंगी।

Also read : तेजस को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का निधन 

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

8 thoughts on “पटना में कम्युनिटी किचेन (community kitchen) की होगी शुरुआत – गरीबों को मिलेगा भोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram