राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में संविदा पर एक हजार डॉक्टरों के नियोजन का फैसला किया है। 10 मई से नियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी , स्वास्थ्य विभाग ने नियोजन की गाइड लाइन जारी कर दी है। सरकार का फैसला है कि संविदा पर नियोजित होने वाले MBBS Doctors को 65 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार एक हजार Doctors के नियोजन के लिए वॉक इन इंटरव्यू 10 मई से शुरू होगा। 10 मई के बाद 14 मई, 17 मई और 21 मई को भी इंटरव्यू जारी रहेंगे। इसके बाद भी पद रिक्त रहते हैं तो वैसी स्थिति में प्रत्येक सोमवार को इंटरव्यू लिए जाएंगे। जिला स्तर पर जिला स्वास्थ्य समिति और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक के कार्यालय में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
संविदा पर सामान्य चिकित्सक के रूप में नियोजित होने वाले Doctors के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होगी। नियोजन में आरक्षण रोस्टर का पालन होगा और मेधा सूची भी बनेगी। मेधा सूची का निर्धारण एमबीबीएस में प्राप्त अंक के आधार पर होगा और विदेश से प्राप्त सभी डिग्री धारकों की एमबीबीएस प्राप्तांक की गणना 50 प्रतिशत पर की जाएगी। लेकिन उनका निबंधन एमसीआइ से अनिवार्य होगा। नियोजन की अधिकतम आयु 2019 को सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुरूप होनी चाहिए।
ALSO READ – APRIL BIHAR CURRENT AFFAIRS
MUST JOIN OUR APP – CLICK HERE