भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (Corruption Perception Index 2021 ) जारी

25 जनवरी‚ 2022 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (Corruption Perception Index 2021 ) जारी किया गया।
इस सूचकांक में कुल 180 देशों/क्षेत्रों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
यह सूचकांक 0 से 100 अंकों तक विस्तारित है‚ जिसमें 0 का अर्थ सर्वाधिक भ्रष्ट तथा 100 का अर्थ सर्वाधिक ईमानदार (Very Clean) है।
सूचकांक में डेनमार्क‚ फिनलैंड तथा न्यूजीलैंड‚ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहे।
इनका संयुक्त स्कोर 88 रहा।
इसके पश्चात नॉर्वे‚ सिंगापुर‚ स्वीडन (स्कोर-85 के साथ) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।
स्विट्जरलैंड (स्कोर-84) एवं नीदरलैंड्स (स्कोर-82) क्रमश: 7वें तथा 8वें स्थान पर रहे।
लक्जमबर्ग (स्कोर-81) एवं जर्मनी (स्कोर-80) क्रमश: 9वें तथा 10वें स्थान पर रहे।
इसमें दक्षिण सूडान को सबसे निचला स्थान (180वां) प्राप्त हुआ है।
अर्थात यह सर्वाधिक भ्रष्ट देश है।
इस सूचकांक में भारत‚ मालदीव के साथ संयुक्त रूप से 85वें (स्कोर-40) पर रहा।
जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 86वें (स्कोर-40) पर था।
भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 25वां‚ चीन को 66वां‚ श्रीलंका को 102वां‚ नेपाल को 117वां‚ पाकिस्तान को 140वां तथा बांग्लादेश को 147वां स्थान प्राप्त हुआ।
विश्व के अन्य तथा बांग्लादेश को 147वां देशों में यू.के. को 11वां स्थान प्राप्त हुआ।
विश्व के अन्य प्रमुख देशों में यू.के. को 11वां‚ ऑस्ट्रेलिया एवं जापान को 18वां‚ फ्रांस को 22वां‚ तथा यूएसए को 27वां स्थान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram