
कोयला मंत्रालय के अनुसार, अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के बीच भारत का कोयला आयात(Coal Imports) 9.2% घटकर 220 मिलियन टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में लगभग 242 मिलियन टन था। इस गिरावट से देश को लगभग 6.93 बिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत हुई। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस अवधि में कोयला (Coal) आधारित बिजली उत्पादन 2.87% बढ़ा, लेकिन थर्मल पावर प्लांटों द्वारा ईंधन सम्मिश्रण के लिए कोयला आयात (Coal Imports) में 38.8% की उल्लेखनीय कमी आई।
You can also read : 3nm chip design Technology
OUR APP – DOWNLOAD NOW