डाक विभाग ने KSO के 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में Commemorative postage stamps जारी किया

Commemorative postage stamp

डाक विभाग को यह गर्व है कि उसने कोडईकनाल सौर वेधशाला (KSO) की स्थापना के 125 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट (Commemorative postage stamps) जारी किया है। यह विशेष डाक टिकट न केवल भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान को समर्पित सम्मान है, बल्कि यह वैश्विक मंच पर विज्ञान के क्षेत्र में भारत के दीर्घकालिक योगदान को भी रेखांकित करता है।

इस स्मारक टिकट का विमोचन बेंगलुरु स्थित भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) में एक भव्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर कर्नाटक सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री एस. राजेंद्र कुमार, IIA के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष तथा ISRO के पूर्व अध्यक्ष श्री ए.एस. किरण कुमार समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

कोडईकनाल सौर वेधशाला : एक वैज्ञानिक धरोहर

तमिलनाडु के पलानी हिल्स में स्थित कोडईकनाल सौर वेधशाला की स्थापना 1 अप्रैल 1899 को हुई थी। यह वेधशाला भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान द्वारा संचालित होती है और इसे देश की सबसे लंबे समय से निरंतर कार्यरत खगोलीय वेधशाला होने का गौरव प्राप्त है। यह वेधशाला सूर्य के विषय में विश्व के सबसे विस्तृत और सतत दैनिक अवलोकनों को संकलित करने के लिए जानी जाती है।

सौर भौतिकी के क्षेत्र में केएसओ का योगदान अतुलनीय रहा है। पिछले 125 वर्षों में यहाँ के वैज्ञानिकों ने सनस्पॉट्स, सौर ज्वालाएं, सौर प्रमुखताएं और प्रभामंडल जैसे विषयों पर गहन शोध कार्य किए हैं। इन अध्ययनों ने न केवल सूर्य की गतिविधियों को समझने में मदद की है, बल्कि पृथ्वी पर उनके प्रभावों को समझने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्मारक डाक टिकट : सम्मान और स्मृति का प्रतीक

यह स्मारक डाक टिकट कोडईकनाल सौर वेधशाला की वैज्ञानिक उपलब्धियों, ऐतिहासिक विरासत, और समाज के प्रति इसके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। यह टिकट विज्ञान प्रेमियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और नागरिकों के लिए एक स्मरणीय धरोहर के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

यह टिकट देशभर के फिलैटेलिक ब्यूरो में उपलब्ध है और इसे www.epostoffice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

डाक विभाग सभी नागरिकों को भारत की सौर वैज्ञानिक उत्कृष्टता के 125 वर्षों को चिह्नित करने वाले इस ऐतिहासिक अवसर को संजोने के लिए आमंत्रित करता है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *