
तीन दिवसीय वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के 9वें संस्करण का उद्घाटन 10 अप्रैल 2025 को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नई दिल्ली में किया। यह शिखर सम्मेलन 10-12 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है और भू-प्रौद्योगिकी पर भारत का प्रमुख संवाद है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत सरकार के नेताओं, उद्योग, शिक्षा और नागरिक समाज के विचारकों को एक मंच पर लाना है, ताकि वे प्रौद्योगिकी की बदलती प्रकृति और वैश्विक भू-राजनीति पर इसके प्रभाव पर चर्चा और विचार-विमर्श कर सकें।
शिखर सम्मेलन का लक्ष्य एक नया जुड़ाव ढांचा तैयार करना है, जो तकनीकी प्रगति और नवाचार में बाधा डाले बिना सभी हितधारकों की चिंताओं को संबोधित करे। यह वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन विदेश मंत्रालय और नई दिल्ली स्थित टिंक टैंक कार्नेगी इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह एक वार्षिक संवाद है, जो पहली बार दिसंबर 2016 में आयोजित किया गया था।