मानव रोग एवं उपचार – Human Diseases and Treatments 11/02/202211/02/2022 #1. निम्न में से कौन सा एक सुमेलित है – हाइपरटेन्शन – निम्न रक्त चाप कोरोनरी अटैक – संवहनी विस्फारण एथिरोस्क्लेरोसिस – धमनियों में अवरोध हाइपोटेन्शन – हृदयाघात #2. डी.पी.टी. टीका इन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है – डिप्थीरिया, पटुंसिस एवं टायफॉइड डिप्थीरिया, पटुंसिस एवं टेटनस डेंगू, पटुंसिस एवं टायफॉइड डेंगू, पोलियो एवं टेटनस #3. बी.सी.जी. टीका बच्चों को ____ रोग से बचाने हेतु दिया जाता है। कॉलेरा टी.बी. डिफ्थेरिया मलेरिया #4. एक मधुमेह रोगी में _____ द्वारा शर्करा की जाँच की जा सकती है। डेनिज टेस्ट एलिसा टेस्ट बारफोर्ड टेस्ट बेनेडिक्ट टेस्ट #5. निम्नलिखित में से कौन सा एक जूनोटिक रोग नहीं है – रेबीज़ प्लेग एस.ए.आर.एस. (SARS) म्यूकोरमाइकोसिस #6. जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक विषाणु मनुष्य शरार के किस हिस्से को संक्रमित करता है – फेफड़े मस्तिष्क त्वचा लाल रुधिर कोशिकाएँ #7. निम्नलिखित में से कौन सी संक्रामक बीमारी नहीं है – कुकुर-खाँसी टायफाइड डेंगू स्कर्वी #8. बी.सी.जी वैक्सिन किससे प्रतिरक्षा के लिए दिया जाता है – हेपैटाइटिस मलेरिया पीलिया यक्ष्मा #9. श्लीपद या फीलपांव ____ के कारण होता है – इनमें से कोई नहीं फीता कृमि चपटा कृमि सूनाभ (फाइलेरियाई) कृमि #10. मलेरिया रोग की खोज का श्रेय है – कैरेन को सर रोनाल्ड राॅस को के पार्क को निरेसबर्ग को Next Results Join Now