Immunisation Agenda 2030, विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह के दौरान लॉन्च

विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह (World Immunisation Week) के दौरान संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों द्वारा प्रतिरक्षण रणनीति- 2030 ( Immunisation Agenda 2030 ) को लॉन्च किया गया है। यह सतत् विकास लक्ष्यों (विशेष रूप से SDG-3) को प्राप्त करने में योगदान देगा।संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियाँ IA-2030 के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि टीकाकरण के लाभों को देशों में सभी के साथ समान रूप से साझा किया जाए। 

Immunisation Agenda 2030 के विषय में:

यह दशक 2021-2030 हेतु वैक्सीन और टीकाकरण के लिये एक महत्त्वाकांक्षी, अतिव्यापी वैश्विक दृष्टि और रणनीति निर्धारित करता है।
IA-2030 ग्लोबल वैक्सीन एक्शन प्लान पर आधारित है। इसका उद्देश्य GVAP के उन लक्ष्यों को संबोधित करना है जो ‘वैक्सीन दशक’ (2011-20) की वैश्विक टीकाकरण रणनीति के हिस्से के रूप में पूरे किये जाने थे।

GVAP को ‘वैक्सीन दशक’ (Decade of Vaccines) के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने हेतु विकसित किया गया था, जिससे सभी व्यक्ति और समुदाय वैक्सीन-निवारक बीमारियों से मुक्त हो सकें। यह सात रणनीतिक प्राथमिकताओं के एक वैचारिक ढांँचे पर आधारित है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीकाकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मज़बूत करने और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की प्राप्ति में पूर्णतः योगदान दे।

इसे चार मुख्य सिद्धांतों द्वारा रेखांकित किया जाता है:
यह आम लोगों को केंद्र में रखता है।
इसका नेतृत्त्व देशों द्वारा किया जाता है।
इसे व्यापक साझेदारी के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है।
यह डेटा द्वारा संचालित होता है।

Immunisation Agenda 2030  के लक्ष्य:

इस नए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO), यूनिसेफ (UNICEF) जैसी अन्य वैश्विक एजेंसियों द्वारा मौजूदा दशक में 50 मिलियन वैक्सीन-निवारक संक्रमणों (Million Vaccine-Preventable Infections) से बचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों अथवा शून्य-खुराक वाले बच्चों की संख्या को घटाकर 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
शून्य खुराक वाले बच्चों में वे बच्चे शामिल हैं, जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रमों के माध्यम से कोई टीका नहीं मिला है।
बचपन और किशोरावस्था में दिये जाने वाले आवश्यक टीकों का 90% कवरेज लक्ष्य प्राप्त करना।राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर कोविड-19, रोटावायरस या ह्यूमन पेपिलोमावायरस (Human Papillomavirus- HPV) जैसे नए या कम उपयोग किये गए 500 टीकों को प्रस्तुत करने के लक्ष्य को पूरा करना।


Immunisation Agenda 2030 ‘बॉटम-अप’ (Bottoms-Up) दृष्टिकोण पर आधारित है, जबकि GVAP ‘टॉप-डाउन’ (Top-Down) दृष्टिकोण पर आधारित है। यह आबादी के उस हिस्से को प्राथमिकता देगा जिन तक वर्तमान में टीकाकरण की पहुंँच संभव नहीं है, विशेष रूप से समाज का वह वर्ग जो सर्वाधिक हाशिये पर है तथा जो अत्यधिक संवेदनशील और संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में रहता हैं।

ALSO READ –  APRIL BIHAR CURRENT AFFAIRS 

MUST JOIN OUR APPCLICK HERE 

ALSO READ – बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के मौत पर आश्रितों को पेंशन के साथ नौकरी मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram