भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना

Axiom-4

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री नासा के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से  10 जून ( मंगलवार) को एक्सिओम स्पेस की चौथी मानव अंतरिक्ष उड़ान (Axiom-4) पर रवाना होने वाले हैं। यह टीम लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद  11 जून को (बुधवार रात)  करीब 10 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचेगी।

शुक्ला, Axiom-4 मिशन में मिशन पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ मिशन कमांडर पेगी व्हिटसन, हंगरी के तिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोस्ज उज़्नांस्की-विस्निएवस्की अंतरिक्ष यात्रा करेंगे। यह मिशन 1984 में राकेश शर्मा की ऐतिहासिक यात्रा के बाद भारत की 41 वर्षों में अंतरिक्ष में वापसी का प्रतीक है।

इस 14-दिवसीय मिशन के दौरान, Axiom-4 की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्कूली छात्रों और अंतरिक्ष उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों से संवाद करेगी। शुभांशु शुक्ला, इस मिशन के दौरान ISRO और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा विकसित खाद्य एवं पोषण से संबंधित प्रयोगों का संचालन करेंगे, जिसे NASA का भी सहयोग प्राप्त है।

 

शुक्ला का यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन 2027 के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इसरो इस Axiom-4 मिशन पर लगभग 550 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *