INDIA RANKINGS ( इंडिया रैंकिंग्स ) – 2020

संदर्भ – मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने  11 जून, 2020 को नई दिल्ली में NIRF के तहत देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया रैंकिंग्स-2020’ जारी की। IIT, मद्रास को ओवरऑल रैंकिंग के साथ-साथ इंजीनियरिंग में भी प्रथम स्थान मिला है

पृष्ठभूमि – उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 29 सितंबर, 2015 कोराष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा’ (NIRF) की शुरूआत की थी।मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने

इस फ्रेमवर्क के अंतर्गत देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को उनकी गुणवत्ता एवं प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है । रैंकिंग करने के लिये कुछ विशेष मानक तय किये गए हैं। इन मानकों में शिक्षण, शिक्षा और संसाधन , अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास , स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता तथा अनुभूति आदि को शामिल किया जाता हैं।

मुख्य बिन्दु

  • वर्ष 2020 में  डेंटल (Dental) श्रेणी को पहली बार शामिल किया गया।अन्य श्रेणियाँ है – प्रबंधन, लॉ, मेडिकल, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, फार्मा, कॉलेजों और विश्वविद्यालय। इसके अतिरिक्त समग्र (overall ) श्रेणी मे भी संस्थानो की सूची जारी की जाती है ।महत्वपूर्ण  श्रेणियों मे प्रथम स्थान निम्नलिखित हैं । 
  • विश्वविद्यालय – भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
  • मेडिकल- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • फार्मा- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • कॉलेज – मिरांडा हाउस, दिल्ली 
  • डेंटल – मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़, दिल्ली

निष्कर्ष – इस प्रकार की रैंकिंग से छात्रों को कुछ मापदंडों के आधार पर विश्वविद्यालयों का चयन करने में सहायता मिलती है। इससे विश्वविद्यालयों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने और अनुसंधान तथा सुधार के क्षेत्रों में खामियों की पहचान करने में मदद मिलती है।राष्ट्रीय स्तर पर  संस्थानों के बीच बेहतर प्रदर्शन करने और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में उच्च रैंकिंग सुनिश्चित करने के लिये प्रतिस्पर्द्धात्मक भावना पैदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram