
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 11 मई 2025 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला(Tri-series ODI ) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह जीत टीम के लिए महिला वनडे विश्व कप से पहले एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला क्षण साबित हुई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने 11वें एकदिवसीय शतक के रूप में 116 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा हरलीन देओल (47), जेमिमा रोड्रिग्स (44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (41) ने भी अहम योगदान दिया।
पारी के अंतिम चरण में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 10 ओवरों में 90 रन जोड़े और स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी, मलिक मदारा और देवमी विहंगा ने दो-दो विकेट झटके, लेकिन खराब फील्डिंग के चलते टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और अंततः 48.2 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से स्पिनर स्नेह राणा ने 38 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने 54 रन देकर 3 विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अथापथु (51) और नीलाक्षिका सिल्वा (48) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन भारत की सटीक और आक्रामक गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाईं।
इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास निश्चित ही बढ़ा है और महिला वनडे विश्व कप से पहले टीम को कई सकारात्मक संकेत मिले हैं।
OUR APP – DOWNLOAD NOW