बिहार में पिछले 6 महीने में 34499 करोड़ रुपये के निवेश (Investment) का प्रस्ताव आया है. इस मामले में बिहार देश में सबसे आगे रहा है. बिहार में पिछले छह महीने में 34000 करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव आया है. इसमें राज्य निवेश संवर्धन पार्षद चरण-1 से भी 19304 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
बीते तीन से चार महीनों में नए निवेश प्रस्ताव में खासी तेजी देखी जा रही है. इससे बिहार के लोगों को अब यह उम्मीद जगने लगी है कि बिहार में उद्योग धंधे फिर से शुरू होंगे और बिहार के लोगों को बाहर पलायन करना नही पड़ेगा। एसआईबीपी से stage-1 की स्वीकृति पाने वाले निवेश प्रस्तावों की संख्या और धनराशि की पुष्टि कर दी गयी है. एसआईबीपी की 1 जुलाई को संपन्न तीसरी बैठक में 12744.59 करोड का प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी।
उधोग विभाग को अब तक मिली प्रस्तावों को देखे तो राज्य के 5 जिले ऐसे हैं जहां पर 2 हजार करोड़ के करीब या उससे अधिक का प्रस्ताव आए हैं इसमें खासतौर पर सबसे पहले पायदान पर मुजफ्फरपुर है वही दूसरे पायदान पर बेगूसराय तीसरे पायदान पर पटना और चौथे पायदान पर मधुबनी और पूर्णिया शामिल है विभाग से जुड़ी हुई सूत्रों की मानें तो करीब 10 जिलों में एक हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिले हैं।