IPL‚ 2022 का टाइटल प्रायोजक होगा टाटा समूह

IPL ‚ 2022 में टाटा समूह‚ चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (VIVO) की जगह आईपीएल का टाइटल प्रायोजक होगा।
11 जनवरी‚ 2022 को आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
वीवो ने वर्ष 2018 से 2022 तक आईपीएल का प्रायोजक अधिकार 2199 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ध्यातव्य है कि विवो वर्ष 2016 से ही आईपीएल का प्रयोजनक रहा।
गलवान घाटी में वर्ष 2020 में भारत और चीन के मध्य सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक वर्ष का ब्रेक लिया था।
इस दौरान वीवो की जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था।
ज्ञातव्य है कि बीसीसीआई को कोई नुकसान नहीं होगा‚ क्योंकि अब भी उसे 400 करोड़ रुपये का वार्षिक प्रायोजन राशि मिलना निश्चित है‚ जिसका भुगतान अब नए प्रायोजक द्वारा किया जाएगा।
बीसीसीआई प्रायोजन से मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत अपने पास रखता है और शेष राशि फ्रेंचाइजी के बीच वितरित करता है।
इस वर्ष दो नई टीम जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी टीमों की संख्या 10 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram