बिहार की बेटी और बीजेपी विधायक और अर्जुन अवार्डी श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर पूरे देश में धूम मचा दी है। दरअसल, श्रेयसी सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप के आयोजन में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
बता दें कि 28 मार्च को खेले गए महिला ट्रैप इवेंट के फाइनल में भारत ने Kazakhstan को 6-0 की बढ़त से मात दी. वहीं, इसके अलावा पुरुष ट्रैप इवेंट में भी भारत ने स्वर्ण पदक जीता.
पिछले साल विधायक बनने के बाद श्रेयसी सिंह ने खेल में अपनी भागीदारी के बरकरार रखा है. इस साल जनवरी में श्रेयसी सिंह ने पहले ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था
दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज (Dr Karni Singh Shooting Range) में आयोजित इस कॉम्पिटिशन में महिला ट्रैप के तीन सदस्यीय भारतीय टीम में Shreyasi Singh के अलावा राजेश्वरी कुमारी और मनीषा कीर थीं.