‘हर घर जल से प्रमाणित’ गोवा देश का पहला राज्य बना

चर्चा में क्यूँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत गोवा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पाइप के जरिए हर घर तक पीने का पानी पहुंचा दिया गया है. इस प्रकार गोवा हर घर जल प्रमाणित देश का पहला राज्‍य बन गया है। दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव भी हर घर जल प्रमाणित देश का पहला केन्‍द्रशासित प्रदेश हो गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • इस राज्‍य और केन्‍द्रश‍ासित प्रदेश में सभी गांवों ने ग्रामसभा की ओर से पारित एक प्रस्‍ताव के जरिये खुद को हर घर जल ग्राम घोषित किया है।
  • गोवा के सभी दो लाख 63 हजार ग्रामीण परिवारों और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के 85 हजार से ज्‍यादा परिवारों को अब नल के जरिये साफ और सुरक्षित पेय जल मिल रहा है।
  • जल जीवन मिशन केन्‍द्र सरकार की प्रमुख योजना है जिसमें 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों तक नल के जरिये जल आपूर्ति कराने का लक्ष्‍य रखा गया है।
  • गोवा द्वारा वर्ष 2021 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 100% कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करने के लिये एक वार्षिक कार्ययोजना (Annual Action Plan- AAP) तैयार की गई थी।
  • गोवा राज्य द्वारा ‘जल जीवन मिशन’ (Jal Jeevan Mission-JJM) से प्राप्त होने वाले सभी लाभों का उपयोग किया गया जिनका उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना एवं ग्रामीण समुदायों के लिये ‘आसानी से जीवन यापन’ (Ease-of-living) की सुविधा उपलब्ध कराना है।

जल जीवन मिशन:

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission-JJM) वर्ष 2024 तक कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण घर में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की परिकल्पना करता है। यह मिशन सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है एवं इस मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक स्तर पर सूचना, शिक्षा और संचार शामिल हैं।

योजना के लिये आवंटित कुल धनराशि तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram